सद्भावना दिवस पर नैनीताल पुलिस द्वारा ली गई आपसी सामंजस्य की शपथ
नैनीताल
पूरे जनपद में शपथ दिला कर मनाया गया सद्भावना दिवस इस अवसर पर जनपद के सभी पुलिस कार्यालयों में अधीनस्थों को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल मे अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय नैनीताल के अधिनस्थ पुलिस बल को राष्ट्र के प्रति सदभावना रखने हेतु शपथ दिलायी गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद के कोतवाली,थाना,चौकी में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारीयों ने सभी धर्मों,भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द से सम्बन्धित सद्भावना को लेकर शपथ ली गई।
शपथ
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति,सम्प्रदाय,क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा/करुंगी। मै पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।