हल्द्वानी
चार दिन का जंगल सर्वाइवल एवं काॅम्बैट ट्रेनिंग का कठिन प्रशिक्षण प्रारम्भ
ज्ंागलों मे वनजीव तस्करों से आत्म रक्षा के लिए आज यहां के वन कर्मचारियों को तमिलनाडु पुलिस (एस टी एफ) सें पहुॅचे मुख्य प्रशिक्षक जे सुरेश और उनकी टीम ने आत्म रक्षा के अनेक टिप्स दियें एवं बताया कि जंगलों मे अनचाहें दुश्मनों से सर्तक रहकर कैसे आत्म रक्षा की जाती है।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी कुन्दन कुमार के दिशा निर्देशन मे हल्द्वानी प्रभाग के पांच रेंजों के वनकर्मीयों को आज जौलासाल रेंज मे तमिलनाडु से पहुॅचे एसटीएफ पुलिस के विशेष प्रशिक्षित जे सुरेश की टीम ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वन्यजीव एवं वनों की सुरक्षा एक बडी चुनौती है इस चुनौती को विशम परिस्थितियों मे जुझते हुए अपनी आत्म रक्षा के साथ सर्तकता पूर्वक किया जा सकता है । उन्होने कहा कि जंगल मे वन्य जीव तो खतरा है ही साथ ही वन तस्करों का खतरा भी बना रहता है। जिसको एक चुनौती के रूप मे आसानी के साथ पूरा किया जा सकता है। इस दौरान उन्होने आत्म रक्षा के वन कर्मचारियों को टिप्स भी दिये।
प्रभागिय वनाधिकारी श्री कुमार ने बताया यह प्रशिक्षण वन कर्मियों को मानसिक एवं शाररिक रूप से ऊॅर्जा देगा साथ ही अपनी सेवा को और सार्थक करते हुए कार्य कुशलता मे वृद्वि करेगा। पहले दिने आज करीव चालीस वन कर्मचारियों ने प्रशिक्षण शिबिर मे भाग लिया।