हल्द्वानी
देवलचौड़ क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर के उसको शव विच्छेदन गृह भिजवाया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रुद्रपुर सिडकुल में ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार देवलचौड़ के पास तेज गति से सिडकुल को ड्यूटी जा रहे दो बाइक सवार युवकों को डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार देवेंद्र और अरुण फुलारा नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा भर उसे सबको विच्छेदन गृह भेज दिया ।घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक देवेंद्र सुंदरखाल मुक्तेश्वर का रहने वाला है तो वहीं दूसरा अरुण फुलारा मुखानी का रहने वाला है। दोनों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है।