उत्तरकाशी

सड़क हादसा–: ट्राला पर लदा रोड रोलर गहरी खाई में गिरा चालक की मौत ।।

नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)
पर्वतीय क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है दिल्ली से ट्राला पर लदा रोड रोलर आज दुर्घटना का शिकार हो गया तथा खाई में गिरने से वाहन चालक की दुखद मौत हो गई।
आ जाता है कि एक ट्राला संख्या यूपी 14 जीटी 8593 एक रोड रोलर लादकर जा रहा था कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण वह 350 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
जिससे इस दुर्घटना में चालक गोविंद सिंह पुत्र भीमसेन उम्र 28, निवासी ककरौली-पोस्ट व थाना नवाबगंज- जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर शैलेंद्र सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह उम्र 25 निवासी ककरौली पोस्ट थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गया।
सुशील पुत्र जगन्नाथ निवासी शादीपुर जिला अमेठी उत्तर प्रदेश को स्थानीय लोगों ने खाई से बाहर सकुशल निकाला ।
सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर के कोतवाल मनीष उपाध्याय और जाजल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक और घायल को रेस्क्यू कर 108 सेवा से नरेंद्र नगर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस इस घटना के बारे में जांच कर रही है

Ad Ad
To Top