नैनीताल

सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हल्द्वानी
यातायात सुरक्षा सप्ताह मैं पुलिस की होगी पैनी नजर सडक सुरक्षा सप्ताह रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
11 जनवरी से 17 जनवरी, तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सड़क पर चल रहे लोगों को दिए जाएंगे टिप्स।
आज 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में यातायात नैनीताल/सी0पी0यू हल्द्वानी/नागारिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उन्होंने जनता से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन आम नागरिकों का कर्तव्य है यदि इसमें जरा सी भी चूक होती है तो इसके परिणाम बेहद घातक होते हैं उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने का आह्वान किया इस दौरान उन्होंने नागरिकों को यातायात के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी जारी किए ।

कार्यक्रम के दौरान श्री मीणा ने कहा कि सड़कों पर लगे बोर्डो के अनुसार
यातायात के नियमों/संकेतों का पालन करें एवं अपने आपको तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।उन्होंने
दोपहिया वाहन चलातें समय हेलमेट स्टैण्डर्ड मानक का ही प्रयोग करने की नसीहत दी साथ ही पूर्ण सुरक्षा हो सकें इसलिए
दोनों सवारी हेलमेट का प्रयोग करें। तथा
वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें।
खतरनाक एवं तेज गति से वाहन न चलायें तथा वाहन में तेज आवाज करनें वाला साइलेन्सर/प्रेशर हार्न न लगायें।उन्होंने
चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करने
नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं
वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए
नाबलिक बच्चों को वाहन न दे तथा
अपने वाहन के शीशों मे ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें।
साथ ही डी0एल0,आर0सी0,बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलायें।
वाहन को मोडंते समय इन्डीकेटर का प्रयोग करें।
रात्रि के समय लो-बीम में वाहन चलायें तथा एल0ई0डी0 लाईट का प्रयोग न करें।
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहॅुचाने में मदद करें, जिस पर पुलिस द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा।

यातायात पुलिस एवं सी0पी0यू0 द्वारा दिनांक 11 जनवरी से
सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न मार्गाें पर टीम नियुक्त कर वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर पम्पलेट का वितरण करेगी
तथा 12 जनवरी को वाहनों पर रिफ्लेक्टर का चस्पा एवं उक्त के सम्बन्ध में जागरूकता अभियानचलाया जाएगा।

13 जनवरी को
शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना। नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के आन्तरिक मार्गों की मरम्मत एवं सफेद पट्टियां लगाने हेतु गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

14 जनवरी को

परिवहन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में केमू बसों/टैम्पू/टैक्सी चालकों के साथ यातायात जागरूकता सम्बन्धी गोष्ठी एवं नेत्र परीक्षण आयोजित किया जाएगा।

15 जनवरी बुधवार के दिन
वाहन चालकों को यातायात से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण एवं सीट बैल्ट पहनने हेतु जागरूकता अभियान। विपरीत दिशा एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने हेतु जागरूकता अभियान एवं कार्यवाही, जूनियर ट्रैफिक फोर्स के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जाएगा

इसके अलावा 16 जनवरी को

लो0नि0वि0 के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न मार्गों पर स्पीड लिमिट बोर्ड एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित बोर्डों का लगाया जाना भी प्रस्तावित है 17 जनवरी को
विभिन्न स्कूली बच्चों के मध्य यातायात से सम्बन्धित पेंटिग एवं टैफिक स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

Ad
To Top