आइपीएल मैच में सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाते हुए एक गिरफ्तार
चंपावत
वर्तमान समय में आईपीएल मैचों के मद्देनजर जनपद चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया पुलिस ने मौके से रुपए एवं मोबाइल भी जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने IPL मैच को देखते हुए सभी कोतवाली को सट्टा लगाने वालों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे ।
जिस पर थाना लोहाघाट पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेतीखान तिराहे से लालुवापानी की तरफ खेती खान से सुंदर सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह निवासी गोसनी खॆतीखान थाना लोहाघाट उम्र 25 वर्ष को IPL मेंच मे सट्टा लगाकर जुआ खिलवाते हुए गिरफ्तार किया । पुलिस ने मौके से 5200/ रू0 नगद व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी को धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई टीम में उप निरीक्षक हरीश प्रसाद कांस्टेबल मनोज बेरी एसओजी,दीपक प्रसाद,राकेश रोंकली, सुभाष पांडेय थाना लोहाघाट थे ।




