पंतनगर।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमरी चौकी प्लॉट नंबर- 2 संजयवन, रुद्रपुर – हल्द्वानी मोटर मार्ग के पास एक व्यक्ति जिसका नाक, आंख, कान, कद औसत शरीर दुबला रंग सांवला उम्र करीब 22 वर्ष है । का शव पड़ा हुआ मिला है, जिसके गले व सिर में चोट के निशान हैं जिसके सीने पर सुप्रिया SUPRIYA तथा दाहिने हाथ में SRK तथा SONU अंकित है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के मामला दर्ज कर लिया है समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है