विकास कार्य समय से हो इसके लिए अधिकारी कसे कमर।
बेरीनाग विकासखंड में विकास की गति धीमी होने पर जताई ना खुशी।
पिथौरागढ़
विद्यालयी शिक्षा खेल,युवा कल्याण एवं पंचायतीराज व जनपद प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न विभागों को प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को प्राप्त धनराशि को प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत ब्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व विभागों की जनता के प्रति पूर्ण जवाबदेही है,अधिकारी 24 घंटे इसके लिए तैयार रहें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनोपयोगी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले इस हेतु ब्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर जनता की सेवा कर रहे हैं फिरभी अधिकारी अगर लापरवाही से कार्य करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कृषि तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को कृषकों को समय पर कृषि व ओद्यानिक बीज,पॉलीहाउस,कृषि उपकरण आदि वितरित कर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।उन्होंने पशुपालन विभाग को शत प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण सरकार द्वारा निर्धारित तिथियां में करने के निर्देश देने के साथ ही समाज कल्याण विभाग को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये गए। जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़क विकास की धुरी है इस हेतु सभी सड़क निर्माण से संबंधित विभाग स्वीकृत सड़को का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कर जनता को लाभ प्रदान करें।
समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग डीडीहाट,अस्कोट व बेरीनाग खण्ड द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने के साथ ही कम धनराशि ब्यय किए जाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को ब्यक्तिगत रुचि लेते हुए 31 मार्च तक शत प्रतिशत धनराशि ब्यय करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना ने मा मंत्री जी का स्वागत करते हुए जनपद में विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।उन्होंने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद पिथौरागढ़ में जिला योजनांतर्गत 43 करोड़ 43 लाख प्रस्तावित परिब्यय के सापेक्ष शासन स्तर से शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गई है जिसे विभागों को उपलब्ध कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 24 जनवरी 20 तक कुल 33 करोड़ 24 लाख 61 हजार 76.55 प्रतिशत धनराशि ब्यय कर ली गई है।
राज्य योजनांतर्गत 378 करोड़ 72 लाख 9 हजार अनुमोदित परिब्यय के सापेक्ष शासन से अवमुक्त 234 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपये में से विभागों द्वारा 161करोड़ 81 लाख 14 हजार 69.13 प्रतिशत की धनराशि ब्यय कर ली गई है।इसी प्रकार केन्द्रीय योजनांतर्गत 314 करोड़ 71 लाख प्रस्तावित परिब्यय के सापेक्ष अवमुक्त 186 करोड़ 33 लाख 9 हजार की धनराशि में से वर्तमान तक 146 करोड़ 32 लाख 43 हजार 78.53 प्रतिशत धनराशी ब्यय कर ली गई है। बाह्य सहायतित योजनांतर्गत 18 करोड़ 93 लाख 52 हजार प्रस्तावित धनराशि के सापेक्ष 16 करोड़ 89 लाख 81 हजार 89.24 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा ब्यय कर ली गई है। चारों योजनाओं में कुल 74.22 प्रतिशत धनराशि ब्यय कर ली गई है।
बैठक में माननीय विधायक पिथौरागढ़, गंगोलीहाट एवं डीडीहाट द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों के मामले रखते हुए उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल, गंगोलीहाट मीना गंगोला,पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत,जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्रलुंठी ,प्रभागीय वनाधिकारी डॉ विनय कुमार भार्गव,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह धर्मशक्तू,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्या सागर कापड़ी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जमील नफीस समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।