अभिषेक को टीचर्स ऑफ द इयर अवार्ड मिला।
कालाढूंगी।
दिव्या हिमगिरि देहरादून, उत्तराखंड विज्ञान एवं इंजी0 परिषद, शब्दावली आयोग, भारत सरकार, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड, श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा संयुक्त रूप सेेेे आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक हित एवं टीचर्स ऑफ द ईयर 2020 एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जूम एप्प पर वेब चर्चा हुई।
इस चर्चा मे संयोजक कुंवर राज अस्थाना रहे। इस चर्चा में राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग के प्रधानाचार्य बीपी सिंह व विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स अभिषेक कुमार सिंह को भी सहभागिता करने का मौका मिला। इस चर्चा में शब्दावली आयोग, भारत सरकार के निदेशक अविनाश कुमार, एवं समस्त उत्तराखंड विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहे। अभिषेक संस्था से नामित होने के फलस्वरूप टीचर ऑफ द इयर हेतु चयनित हुए जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया। संस्था के शिक्षकगण व विद्यार्थियों द्वारा उन्हें बधाई दी गयी।