अल्मोड़ा

शिकायतों के निस्तारण में लाएं तेजी जनता मिलन कार्यक्रम मैं बोले अपर जिलाधिकारी

अल्मोड़ा में हुआ जनता मिलन कार्यक्रम 9 शिकायतें हुई दर्ज।

अल्मोड़ा
अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल की अध्यक्षता में किया गया। जनता मिलन में कुल 09 शिकायतें/समस्यायें फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गयी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तर से होने वाली शिकायतों का निस्तारण हल हाल में एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान तलाड़बाड़ी में पेयजल लाईन लीक करने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिये। वहीं धारानौला में आवासीय भवन में नाले के पानी रिसने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को नाले के स्क्रवर को ठीक कराने के निर्देश दिये। जनता मिलन में राजपुरा में आवासीय मकान के जर्जर होने पर प्रधानमंत्री शहरी आवास के अन्तर्गत लाभान्वित करने के प्रार्थना पत्र पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान भिकियासैंण के अनेक गाॅवों में किसान सम्मान निधि की धनराशि न मिलने व पोर्टल पर अपलोड न होने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। जनता मिलन में इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष व आवास चाहने के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुए जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सी0एम0 हैल्प लाईन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा भी की और कहा कि एल-1 स्तर के अधिकारी प्रत्येक दशा में शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें अथवा शिकायत एल-2 स्तर पर चली जाती है जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि एल-2 स्तर से अधिकारी शिकायतों को भली-भाॅति परीक्षण करने के पश्चात् ही उन्हें स्पेशल क्लोज करें। इस दौरान अनेक विभागों के अधिकारियों को उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान के अलावा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad
To Top