चंपावत

शहीद राहुल रैंसवाल के घर पहुंच कर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे शहीद राहुल रैसवाल के घर।शहीद के नाम पर राजकीय इंटर कॉलेज का नाम रखने पर जताई सहमति।

चम्पावत

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज उत्तराखण्ड सरकार, अरविन्द पाण्डेय जनपद के एक दिनी भ्रमण के दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अमर शहीद राहुल रैंसवाल के आवास पहुंचें और शोक संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि ऐसी दुखः की घड़ी में ईश्वर परिवार को हिम्मत दें, शक्ति दें। इस अवसर पर मा.मंत्री ने कहा कि अमर शहीद की पत्नी को नौकरी दिलाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे और पूरा प्रयास किया जायेगा की शहीद की पत्नी को सहायता मिल सकें। उन्होंने कहा जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी और यदि ऐसे शहीदों के नाम से संस्थाओं का नाम रखा जाय तो हमारे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री होने के नाते मैं आश्वस्त करता हूॅ कि राइका स्कूल का नाम अमर शहीद राहुल रैंसवाल के नाम रखने हेतु मा.मुख्यमंत्री से बात कर एक सप्ताह के भीतर ही स्कूल का नाम शहीद के नाम रखने की प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीआईसी चौक का नाम भी शहीद के नाम रखने पर मा.मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी जायेगी।
इस अवसर पर विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, जिलाधिकारी एसएन पाण्डे, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तांलिया, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top