किच्छा
(सुरजीत कामरा)
जब तक सूरज चांद रहेगा।
देवा तेरा नाम रहेगा।भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के बीच किच्छा के ग्राम गोरिकला निवासी शहीद जवान देव बहादूर का पार्थिव शरीर आज उनके निवास पहुंचा। तिरंगे से लिपटे शहीद के शरीर को देखते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया शहीद देव बहादुर के बडे भाई किशन बहादुर ने बताया कि 11 बजे ग्राम राघव नगर एवं इंदरपुर स्थित श्मशान घाट पर शहीद जवान देवबहादुर का सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया जाएगा।शहीद जवान देवबहादुर के बडे भाई किशन बहादुर ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति भी शहीद जवान देव बहादुर की अन्तिम यात्रा मे शामिल होने कृपया वहां मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।
गौरतलब है कि किच्छा के ग्राम गोरिकला निवासी जवान देव बहादुर बीते 4 दिन पूर्व कश्मीर के लेह बॉर्डर पर शहीद।
जवान के पार्थिव शरीर के पहुंचने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।