चम्पावत
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी वीरवार को शहीद दिवस के अवसर पर जिला सभागार में जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे की उपस्थिति में प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय, कोषागार, निर्वाचन, एनआईसी, स्वान, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौनधारण कर देश को स्वतंत्र कराने में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। वही विकास भवन में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन में स्थापित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विभिन्न प्रतिष्ठानों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौनधारण किया गया।