चंपावत
जनपद में साइबर क्राईम/सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस की तीसरी आंख की नजर में आए एक युवक को पुलिस ने सोशल प्लेटफार्म पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया ।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बन्धित अश्लिल विडियों प्रचारित किया गया था । जिस पर पुलिस ने थाने में धारा 67B आईटी.एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया प्रभारी निरीक्षक नारायण सिह थाना पाटी को उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस ने साइबर सैल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पाटी द्वारा की गई जांच के बाद निर्मल सिंह करायत पुत्र स्व0 जोगा सिंह करायत, उम्र- 32 वर्ष, निवासी ग्राम मोतिराज, कर्णकरायत, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत का नाम प्रकाश में आने पर उसको गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया ।