अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, एक वाहन सीज
लोहाघाट
लोहाघाट पुलिस ने पाटन पुल के पास एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की , पुलिस को सूचना मिली की एक कार से शराब तस्करी हेतु जा रही है पुलिस ने जब वरना कार संख्या UK06V-7011 को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो कार में 4 पेटियो में अवैध स्मगलर ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस ने इस घटना में शामिल अमित खुराना पुत्र रामलाल खुराना,उम्र 33 वर्ष, प्रेम कुमार पुत्र उधल कुमार,उम्र 34 वर्ष, निवासी किच्छा, थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर तथा अशोक सक्सेना पुत्र जमुनादास सक्सेना, उम्र 34 वर्ष निवासी निकट रोडवेज स्टेशन लोहाघाट, थाना लोहाघाट को गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम में अमला दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया ।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग उक्त शराब गलचौड़ा, थाना लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीद कर लोहाघाट स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों में बेचा करते है।




