देहरादून।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय, उत्तराखण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने यह शपथ दिलाई। तथा इसकी रोकथाम के साथ इसके covid-19 के उन्मूलन को लेकर सभी को एकजुट रहने का भी आह्वान किया।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई। कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने की भी अपील की।
इस दौरान उन्होंने कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।




