अन्य

व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करें शिकायत होगी कार्रवाई, चंपावत में हुई शुरुआत

जनता और पुलिस के बीच सेतु का काम करेगा व्हाट्सएप नंबर।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर चम्पावत पुलिस ने जारी किया पुलिस व्हाटसअप नम्बर-

आज 26 जनवरी 2020 को 71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय को और अधिक सरल, बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पुलिस का एक व्हटसअप नम्बर 9410579800 एवं इन्स्टग्राम एकाउन्ट champawat police जारी किया है। पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि अपने कीमती सुझाव, शिकायत तथा समस्या पुलिस के व्हटसअप नम्बर व इस्ट्राग्राम एकाउण्ट में भी भेज सकते है।

Ad
To Top