हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गोला रेंज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सघन रात्रि गश्त अभियान चलाया गया जिसमें देर रात्रि तक जंगल में गस्त कर वन्य-जीवों की सुरक्षा का जायजा लिया गया।
बीती रात्रि गोला रेंज के वन दरोगा बहादुर सिंह के नेतृत्व में गौलापार के जंगल क्षेत्र के बाद जगतपुर, बसंतपुर, मदनपुर, किशनपुर, दानी बंगर सीतापुर ग्राम में भी जानवरों से फसलों की सुरक्षा को लेकर के भी रात्रि गश्त की गई।
गौरतलब है कि गौलापार क्षेत्र में वन्यजीवों के मोमेंट के कारण निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो रहा है जिस को गंभीरता से लेते हुए बीती रात वन विभाग के कर्मचारियों ने रात्रि गस्त कर वन्यजीवों से होने वाले नुकसान के बचाने के प्रयास भी किया।इस दौरान बंद कर्मियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर आपसी तालमेल के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर मंथन भी किया।