देहरादून
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 493 नए मामले मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 47995 हो गया है तथा आज 11लोगो की मौत संक्रमण होने के साथ उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 591 हो गई है जबकि टोटल आज तक 9122 के एक्टिव है।
इस तरह आज अल्मोड़ा में एक बागेश्वर में 6 चमोली में 13 चंपावत में 15 तथा देहरादून में सबसे अधिक 174 मैं हरिद्वार में 53 नैनीताल में 47 पिथौरागढ़ में 15 रुद्रप्रयाग में 4 तथा टिहरी में 65 उधम सिंह नगर में 60 तथा उत्तरकाशी में 40 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए।वहीं उत्तराखंड में 38059लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय