अन्य

वैश्विक महामारी–: आज भी आंकड़ा बढ़ा 23 हजार ग्यारह पहुंची संख्या, 831 नए केस ।

देहरादून
वैश्विक महामारी का प्रकोप आज भी जारी रहा आज नए 8 31 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही उत्तराखंड में आंकड़ा 23 हजार से पार पहुंच गया है अनलॉक के बाद जिस तेजी से पॉजिटिव केसों के मिलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा आंकड़ों के अनुसार आज 831 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिसके साथ राज्य में इसकी संख्या बढ़कर के 23011 हो गई है जबकि इस संक्रमण सेेे 312 लोगों कि अब तक मौत हो चुकी है।

जिनमें देहरादून जिले से 205, हरिद्वार से 163 , नैनीताल जिले से 131, उधम सिंह नगर से 63 ,पौडी से 85 ,टिहरी से 76 ,अल्मोड़ा से 34 ,पिथौरागढ़ से 13 ,चंपावत से 24 ,बागेश्वर से 10 , रुद्रप्रयाग 13 , चमोली से 03 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 508 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है इस तरह अब तक 15447 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Ad
To Top