अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक में अल्मोड़ा में होने वाले वेलनेस समिट के करटेन रेजर कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि वेलनेस समिट की तिथि निर्धारित कर ली गयी है जो 26 मार्च को उदय शंकर नाटय अकादमी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा इसी दिन जागेश्वर, शितलाखेत, कसारदेवी, मरचूला, द्वाराहाट, रानीखेत में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वेलनेस समिट से पूर्व वेलनेस वीक के अन्तर्गत कार्यक्रमों की श्रंृखला में एक सप्ताह पूर्व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि वेलनेस समिट के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में योगा, ध्यान एवं प्राणायाम आदि क्रियायें की जायेंगी साथ ही वेलनेस इकोनामी को बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र ब्रोशर्स व प्रचार-प्रसार सामग्री को अन्तिम रूप दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग व आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि योगा एवं प्रणायाम हेतु प्रशिक्षकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम हेतु विभिन्न कमेटिया गठित करें जिससे कार्यक्रम का सफल संचालन हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।