नैनीताल

वृक्षारोपण–: पर्यावरण संरक्षण को लेकर औद्योगिक घरानों में हुआ वृक्षारोपण,

लालकुआं
विश्व पर्यावरण दिवस पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया गया।यहां मंगल धाम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मेँ संस्थान के सी. ई. ओ. जय प्रकाश नारायण , सी ए ओ बिजय धीमान , हेड प्रोसेस पियूष कुमार मित्तल, हेड इंजीनियरिंग​ अनिल सेतिया, हेड स्टोर एंड पर्चेस देबासिश दान , संजय कुमार बाजपेयी उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन, नरेश चंद्र महाप्रबंधक पर्यावरण, सतीश कुमार वर्मा वरिष्ठ प्रबंधक एच आर, सुभाष शर्मा , वी. के. सक्सेना , हेमेंद्र सिंह राठौड़, अमृत सैनी, राजेश कुमार, अनिल दुबे आदि उपस्थित थे जिन्होंने नवल कोरोना वायरस कोविड-19 मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिश्रित प्रजाति के वृक्ष लगाएं।

इसके अलावा नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा विश्व पयर्रवरण दिवस पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें दुग्ध संघ सामान्य प्रबन्धक अजय क्वीरा द्वारा दुग्ध संघ परिसर में फलदार व छायादार वृक्ष रोपित कियेे। इस दौरान अतुल गुप्ता, एच.सी.आर्या, उमेश पढालनी, अशोक कुमार सिह, डा0 रमेश कुमार, पुरन मिश्रा, विजय चौहान, बीना पाण्डे, कैलाश जोशी समेत दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।

Ad
To Top