हल्द्वानी
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन के 69 वें जन्मदिन पर शहीद पार्क में फलदार वृक्षारोपण कर उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्म पत्नी जशोदाबेन मोदी की है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी जशोदा बेन मोदी ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प के चलते सामाजिक साधारण जीवन जी रही हैं जिससे जशोदा बेन मोदी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है ।इस दौरान सभी ने उनके दीर्घायु की कामना की।
वृक्षारोपण करने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार रितिक साहू सूरज मिस्त्री सुशील रॉय आदि लोग उपस्थित थे।