रुद्रपुर सुनील श्रीवास्तव
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में वैचारिक मतभेद भुलाकर सब एक प्लेट फार्म पर आकर खड़े हुए हैं समाजिक हो, राजनैतिक हो ,सरकारी हो,गैर सरकारी हो, या वह छोटा तबका हो किसी न किसी रूप में सहयोग देकर इससे उबरने का प्रयास कर रहे हैं इन सबके बीच बड़ा सा बड़ा समूह एवं छोटे से छोटे उद्यमियों ने जहां इस महामारी से निपटने के लिए हाथ बढ़ाएं हैं वही कुछ संस्थान ऐसे हैं जो दिल खोलकर इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं।
टाटा नैनो के नाम से ख्याति अर्जित करने वाली टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर यूनिट के प्रमुख सीएसआर विनोद कुलकर्णी, कहते हैं हमने, पूरे टाटा समूह के साथ, हमारे कॉर्पोरेट एजेंडे के मूल में समुदायों की भलाई के सिद्धान्त को गहराई से अपनाया है। आज दुनिया एक अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रही हैऔर कंपनी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी सरकार के प्रयासों का समर्थन करती रहेगी और उन नायकों को सेवाएं प्रदान करेगी जो सबसे आगे रहकर इस महामारी से मुकाबला कर रहे हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि सामूहिक प्रयास हमें इस संकट से उबरने और मजबूत बनने में मदद करेंगे।
कुलकर्णी कहते हैं टाटा मोटर्स ने पंतनगर कोविड-19 से लड़ने के संकल्प के दौरान केवल 10 दिनों में 6750 लोगों की जिंदगी को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।तथा सभी मूलभूत सामग्रियों के साथ 2350 से अधिक राशन किट वितरित किए गए हैं।
इसके अलावा रुद्रपुर जिला अस्पताल में आईवी स्टैंड और लॉकर के साथ 100 बिस्तर के सेट प्रदान किए गए।इस विषम परिस्थितियों में ऑन-ग्राउंड नायकों को 10400 से अधिक मास्क और 450 सैनिटाइज़र की बोतलें वितरित की गईं।जिसके चलते अनेक जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा हुआ जो नितांत आवश्यक था।
टाटा मोटर्स ने क्षेत्र के गांवों में प्रवासियों और फंसे समुदायों, शहरी झुग्गी बस्तियों, पारगमन शिविरों और ग्रामीणों, ड्राइवरों, सह-चालकों, मेकैनिकों, ठेका और अस्थायी श्रमिकों, सुरक्षा कर्मियों के लिए भोजन की आपूर्ति के लिए आयोजन किया है। अब तक कंपनी द्वारा ट्रांजिट कैंप और नगला, हल्द्वानी, किच्छा, दिनेशपुर, रुद्रपुर और भाईदाईपुरा के क्षेत्रों में 550 से अधिक पकाए गए भोजन के पैकेट और 1488 राशन के किट वितरित किए गए हैं।
इन सबके बीच टाटा मोटर्स के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल्स टीम ने झुग्गियों में और ठेका श्रमिकों,आपूर्तिकर्ताओं और निम्न-आय वर्ग के लोगों को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा और एहतियाती उपायों के बारे में वेंडर्स पार्क में 500 से अधिक लोगों को जानकारी दी। कंपनी अपने भागीदार संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेन्ट (आईएसडी) के सहयोग से जिले के ग्रामीण और झुग्गी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चला रही है। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी लाभ उठा रही है, ताकि सरल और आसान एहतियाती उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और सभी लोग अप्रभावित और स्वस्थ रह सकें।