उधमसिंह नगर

विशेष— बेजुबानों​ की सहारा बनी अवेयर संस्था कर रही है यह नेक काम,

रोज़ाना 80 आवारा जानवरो की खिला रहे भोजन

पंतनगर।

कोविड-19 के कारण लॉक डाउन से जहां लोग घर में सिमट कर रह गए हैं वही बेजुबान जानवर घर से निकल कर सड़क पर आ गए हैं आलम यह है कि आम आदमी को जब अपने भोजन के लाले पड़े हैं वहीं यह बेजुबान जानवर भी भूख के मारे दर-दर भटकने को मजबूर हैं।इसी को देखते हुए

अवेयर संस्था के युवा रोजाना लगभग 80 छोटे-बड़े आवारा जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे है। लॉक डाउन की वजह से लोगो के साथ-साथ जानवरों के आगे भी भोजन की परेशानी आनी लगी है। ऐसे जानवरों के लिए अवेयर संस्था रोजाना भोजन बना कर इनको खिला रहे है। इनके इस कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्र वासियों ने कर इनका उत्साह वर्धन किया। अवेयर संस्था के अर्शी खान ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से इन जानवरों को भोजन नही मिल पा रहा था।

जिसको देखते हुए हमारी टीम इनके भोजन का प्रबंध कर रही है। जिससे कोई भी जानवर भूखा नही रहे। हम लोग रोजाना लगभग  80 जानवरो को अपनी सामर्थ्य अनुसार रोटी, ब्रेड, दूध इत्यादि दे रहे है। उन्होंने सभी से अपील भी करी कि हमारे इस प्रयास को निरंतर जारी रखने के लिए सबके सहयोग की भी आवश्यकता है। अवेयर की टीम में अर्शी खान, शिवेन्द्र चौहान, शुभम खन्ना, प्रखर अवस्थी, राहुल शुक्ला, गगन सिंह, मणिन्द्र मोहन शामिल है। 

Ad Ad
To Top