उत्तराखण्ड

विशेष, प्रेरणा के काबिल हैNational Association for Blind(NAB के बच्चे, पढ़ें पूरी खबर—–

हल्द्वानी –
कहते हैं संस्कार घर से ही मिलते हैं जब बच्चा घर से बाहर निकल कर स्कूल के संस्कार ग्रहण करता है तो वह संस्कार औरों के लिए प्रेरणा बनकर आता है यही कुछ हुआ हल्द्वानी गौलापार मैं स्थित National Association for Blind(NAB),हल्द्वानी के दृष्टिहीन नन्हें बच्चों के द्वारा उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से बचा कर जमा की गई ग्यारह हज़ार की धनराशि आज मुख्यमंत्री राहतकोष हेतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सौंप कर एक बड़ी लकीर खींच दी।
कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के समय में इन बच्चों द्वारा देश के लिए किए गए समर्पण भाव को देखकर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत नतमस्तक हो गए उन्होंने इन बच्चों के सफल एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुऐ कहा कि इन महान बच्चों से अन्य लोगों को प्रेरणा लेकर समाज हित,राज्य हित एवं देश हित के बारे में लोगों को आगे आना चाहिए।श्री भगत ने बच्चों की सोशल डिस्टेंसिंग भावना की भी कद्र करते हुए कहा कि आज जरूरत है ऐसे लोगों से​ प्रेरणा लेने की जो सोशल डिस्टेंस को भी सही तरह से फॉलो नहीं कर पा रहे हैं इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने National Association for Blind(NAB) संस्था की भी सराहना की।गौरतलब है कि यह संस्था दृष्टिविहीन दिव्यांग बच्चों की परवरिश एवं शैक्षिकता के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही है।

Ad Ad
To Top