खेती सिर्फ काम नहीं, यह जीवन का एक तरीका है-अनीश शाह
पंतनगर
खेती सिर्फ एक काम नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है, यह बात कृषि उद्यमी अनीश शाह ने पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के समन्वयकों के माध्यम से संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दौरान कहीं।
विद्यार्थियों के लिए आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में श्री अनीश ने व्यवसाय प्रबन्धन में अपने 16 साल के इन्फोसिस, टाइम्स आफ इण्डिया एवं सीनबीसी जैसे अनेकों कम्पनियों में काम करने के उपरान्त कृषि उद्यमिता को अपनाया इस पर बेबाक चर्चा की। श्री अनीश शाह ने बताया कि वर्ष 2012 में कृषि उद्यमी के रूप में एक टेरेस गार्डन से शुरूआत की, जहां उन्होंने बिना किसी रसायन के उपयोग से विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पाद किया। उन्होंने बताया कि आज 30 एकड के क्षेत्र में विभिन्न फसले जैसे मूंगफली, गेंहू, हल्दी, मक्का, काली मिर्च, आम और काजू की खेती कर रहे है। अनीश ने बताया कि वर्ष 2017 में किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने के लिए अर्थ हार्वेस्ट्स नामक स्वयं का ब्रांड बनाया। वर्तमान में इस ब्रांड से 400 से अधिक ग्राहक जुडकर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सब्जियों का निर्यात कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि उद्यमिता में निरंतर लाभ हेतु एक ही समय पर विभिन्न फसलों का उत्पादन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कृषि से संबंधित विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर भी अनीश द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में बी.के. कैपिटल एडवाजर के प्रबंधन निदेशक, श्री बिशन कुमार ने उद्यमिता स्थापित हेतु वित्त एवं लेखा के सिद्वांत, बैलेंस सीट, आय-व्ययक विवरण आदि पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के समन्वयक, डा ओमवीर सिंह, महाविद्यालयों के समन्वयक, डा. सीमा क्वात्रा, डा. सुनील सिंह व डा. दिशा पन्त भी उपस्थित रहें।





