देहरादून
कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल के दौर में हर कोईअपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकार को बढ़ावा दे रहे हैं चिकित्सा व्यवस्था हो या नगर निगम या फिर प्रशासनिक व्यवस्था या फिर रेलवे इन सबके बीच पुलिस अधिकारी भी अपनी कमर कस कर इस संक्रमण काल से चुनौतीपूर्ण ढंग से निपटने मैं लगे हुएं हैं।
ऐसे ही देहरादून में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्वेता चौबे है जो अपने ड्यूटी के निर्वहन के साथ-साथ रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अकेले ही अपने कर्तव्य पथ पर अक्सर देखी जा सकती है। अपनी पूरी दिनचर्या का कोई ऐसा पल ना हो जिस पर किसी समस्या का समाधान ना निकलता हो
जनसेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाली एक महिला पुलिस अधिकारी ने जनता के प्रति अपने समर्पण और कर्तव्यों के प्रति अपनी निष्ठा से यह साबित कर दिया है कि जिम्मेदारियों के निर्वाह्न में महिलाएं भी पुरूषों से पीछे नहीं है। दून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जब से देहरादून मैं अपनी ड्यूटी ज्वाइन की तब से वह समाज के हर वर्ग को एक ही तराजू में तोल कर न्याय व्यवस्था को और व्यापक रूप दें रही है अब संक्रमण काल के दौर में लॉकडाउन के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनता के बीच में मित्र पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही हैं। दिन हो या रात एसपी सिटी जनता की सेवा तथा लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए साफ नजर आती है। बुलेट पर बैठकर जब एसपी सिटी शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए निकलती है तो लोग अपने को सुरक्षित मानकर दून पुलिस की सराहना करते हैं’। शहर में लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए एसपी सिटी दिन रात मैदान में उतरी हुई है और उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट कर रखा है शहर में कोई भूखा ना सोए इसके लिए उन्होंने विशेष प्रबंध करके जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की है। लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए श्वेता की टीम से जुड़ा हरेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जी जान से लगा है।
बहरहाल शहर की एसपी सिटी श्वेता चौबे की कार्यशैली अन्य अधिकारियों से हटकर के है वह रात्रि में ही बुलेट मोटरसाइकिल पर गश्त करने निकल जाती हैं ।हर चौराहे की पिकेट को चेक कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए उत्तराखंड मित्र पुलिस की छवि को और बेहतर करने का प्रयास कर रही हैंजिनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।