Nainital
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश ने आज जनपद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में राज भवनों में जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ के तहत ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे हुए सम्मानित साथियों को पार्टी लाइन से हटकर संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर मे
राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाकर इस महामारी को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण चर्चा सहित अनेक चर्चा होनी है लेकिन राज्यपाल हाउस नहीं बुला रहे हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान में संवैधानिक दायित्व के खिलाफ राज्यपाल सदन चलाने को लेकर गतिरोध पैदा कर रहे हैं उन्होंने राजस्थान की अनिश्चितता की स्थिति को समाप्त करने की मांग करते हुए तुरंत हाउस बुलाने की मांग की जिससे राज्य की जनता को राहत मिल सके।ज्ञापन देने वालों में जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे।