उत्तराखण्ड

विरोध के स्वर–: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चाइनीज सामान का किया विरोध, एप किए जाएंगे डिलीट।

हल्द्वानी
चीन की कायराना हरकत के चलते उत्तराखंड में भी चीनी विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं जिसके चलते अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति एवं ब्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनीश कुमार अग्रवाल ने भारत के वीर सपूत जिन्होंने गलवान घाटी, चीन में , हमारे कल के लिए अपना आज खो दिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कालाढूंगी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष कनक चंद, प्रदेश महासचिव संजय दुम्का ने भी देश के रक्षक सिपाहियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनुपम गुप्ता, अनिल गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, डॉ पंकज अग्रवाल, शोबन सिजवाली, निखिल अग्रवाल, नीतू रौतेला, भावना भंडारी, रमा रानी सहित सभी ने एक स्वर से कहा कि हमारे जाबाज़ चीन से डट कर लड़े, अब हमारी बारी है, चीन को करारा जबाब देना है और सभी ने शपथ ली कि आज के बाद चीन के सभी उत्पादों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे और इसकी शुरुआत अपने अपने मोबाइल से सभी चीनी ऐप्प डिलीट करके की जाए और आगे कोई भी चीनी उत्पाद प्रयोग में ना लाएं जाएं, जिससे चीन को सबक मिलेगा और वो धरातल पर आ जायेगा।

To Top