उधमसिंह नगर

विरोध–: कलकत्ता​फार्म चौकी को शक्ति फार्म से जोड़ने पर हुआ विरोध (तिलक) की अगुवाई में धरना

किच्छा,

पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड ने कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़े जाने का कडा विरोध करते हुए सैकडो ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया।
    विदित हो कि कलकत्ता फार्म चौकी पूर्व में किच्छा कोतवाली क्षेत्रागंर्त में थी जिसे पिछले दिनो शक्तिफार्म थाने से जोड दिया गया, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया इतना ही नही कांग्रेस नेताओं के अलावा भाजपा के विधायक राजेश शुक्ला ने भी इस निर्णय पर विरोध जताते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता की। इधर आज पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड ने सैकडों ग्रामीणों के साथ कलकत्ता चौकी पहुंचकर धरना दिया। उनका कहना था कि कलकत्ता फार्म चौकी को शक्तिफार्म से जोडे जाने का निर्णय न्याय संगत नही है। उन्होने कहा कि पहले चौकी किच्छा कोतवाली से जुडी थी जो मात्र लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है जबकि शक्तिफार्म थाना लगभग 18 किमी की दूरी पर है इसके अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण अपने कार्यो के लिए किच्छा बाजार, मंडी, तहसील में आते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नही होने दिया जायेगा, इसके लिए सम्बधित विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर समस्या का हल निकाला जायेगा साथ ही जरूरत पडी तो सरकार का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा। यदि फिर भी ग्रामीणों के हित में फैसला नही लिया गया तो कांग्रेस वृहद्ध स्तर पर आदोंलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर श्री बेहड के साथ सैकडों ग्रामीण व कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Ad Ad
To Top