उत्तराखण्ड

विनम्र श्रद्धांजलि-:अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन की खबर से शोक में है पुलिस प्रशासन, अपने तरीके से दे रहे हैं लोग श्रद्धांजलि ।।

मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि राजीव मोहन 42 वर्षीय दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। एसपी राजीव मोहन 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मधुमेह और रक्तचाप से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर उन्हें दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अंतिम सांस ली। राजीव मोहन मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे। इससे पूर्व लालकुआँ एवं हल्द्वानी के भी पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर रहते हुए वह लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के विज़न से बदली उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा की तस्वीर, उपलब्धियों भरा रहा यह वर्ष

उनके निधन पर आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, सीओ विजय थापा, के अलावा लालकुआं,रामनगर,कालाढूंगी,भवाली, भीमताल ,एवं हल्द्वानी के स्टाफ के द्वारा उनके निधन पर दुख व्यक्त किया गया तथा विभिन्न संगठन ने राजीव मोहन के निधन पर दुख व्यक्त किया

Ad Ad
To Top