पंतनगर:- (सुनील श्रीवास्तव)
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट रुद्रपुर की ओर से नगला क्षेत्र में 100 पैकेट राशन किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया।
पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है आज हमने भी ट्रस्ट की ओर से नगला क्षेत्र के 100 परिवारों को राशन किट जिसमे चावल, आटा, दाल व नमक समेत रोजमर्रा की चीजों का किट जरूरतमंद परिवारों को दिया है।
विधायक राजेश शुक्ला ने सभी से लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने, आपस में सोशल डिस्पेंसिंग रखने के साथ ही घरों में रहने की अपील की, कहा कि सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी लॉक डाउन का पालन कर रहे परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराने के लिए आगे आ रही है, आज पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट की ओर से राशन किट वितरित किया गया है। क्षेत्र के अन्य जरूरतमंद लोगों को भी राशन किट उपलब्ध कराया जाएगा। पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मारक ट्रस्ट ने यह संकल्प लिया है कि लॉक डाउन की अवधि में किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।




