
पिथौरागढ़
जिला महिला चिकित्सालय में गत दिनों प्रसव के उपरांत महिला की मृत्यु हो जाने के उपरांत जनता में लगातारआक्रोश हो जाने के फलस्वरूप इसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सालय की ब्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु मंगलवार देर सायं विधायक पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत एवं जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त घटना पर दुःख ब्यक्त करते हुए, महिला चिकित्सालय की ब्यवस्थाओं को सुधारे जाने हेतु चर्चा की गई। तथा इस घटना पर दुःख ब्यक्त करते हुए भविष्य में ये घटना न हो इस हेतु आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल ने महिला चिकित्सालय में तैनात स्टाफ आदि के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सभी ब्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ नबियाल ने अवगत कराया कि महिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु अधिक मरीज आने के कारण कार्यावधि अधिक रहती है इस हेतु दो महिला चिकित्सकों की ब्यवस्था की आवश्यकीय है उक्त संबंध में सी एम ओ ने अवगत कराया कि महिला चिकित्सालय हेतु दो महिला चिकित्सकों की ब्यवस्था शीघ्र ही की जा रही है।

बैठक में विधायक पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत ने कहा कि महिला चिकित्सालय हेतु तत्काल जो भी चिकित्सा उपकरण आदि की आवश्यकता है, वह उसकी सूची उन्हें उपलब्ध कराएं।वह विधायक निधि से शीघ्र ही धनराशि आवण्टित कर सामग्री मुहैय्या कराएंगी।उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है।शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि समय समय पर चिकित्सालय का निरीक्षण किया जाय,ताकि समस्याओं व ब्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें ठीक की जा सके।
बैठक में सी एम एस ने अवगत कराया कि महिला चिकित्सालय में वर्तमान में 5 महिला चिकित्सक तैनात हैं, जिसमें एक चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थिति रहने तथा दूसरे चिकित्सक के अवकाश में रहने के कारण समस्या आ रही है तथा दो चिकित्सक अवकाश पर जा रहे हैं।उक्त सम्बन्ध में सी एम ओ को निर्देश दिए गए कि बुधवार से की महिला चिकित्सालय में दो महिला चिकित्सकों की ब्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बैठक में महिला चिकित्सालय में तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु विभिन्न निर्णय लिए गए जिसमें महिला चिकित्सालय हेतु दो महिला चिकित्सक की अतिरिक्त ब्यवस्था के तहत तैनाती, दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती,दो ऑपरेशन थेटर हेतु तकनीकी सहायक की तैनाती प्रबंधन समिति के माध्यम से की गई।
बैठक में महिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिनका समाधान जिला स्तर पर संभव है उसे तत्काल पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। तथा जिनका समाधान शासन स्तर पर संभव है उस हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत,उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय एच एस खड़ायत,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय जे एस नबियाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमन्त मर्तोलिया,डॉ भागीरथी गर्बियाल, विधायक प्रतिनिधि के एस वल्दिया,राकेश देवलाल,पूर्व महामंत्री भाजपा गिरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।
