उत्तराखण्ड

(विजय दिवस) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भारतीय सेना के उन तमाम सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान की 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। भारत की सुरक्षा और विश्व के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे सैनिकों को वीरता का परिणाम है। हमारे जवानों के अद्भुत पराक्रम से इस युद्ध में एक बड़ी विजय भारत को प्राप्त हुई थी। उन तमाम सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)750 बीघा जमीन पर डीएम का बड़ा एक्शन. कब्जा वापसी शुरू. 28 फरवरी डेट लाइन तय ।।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी.चन्द एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नगर मजिस्ट्रेट ने दुकान पर मारा छापा.161 कट्टे चावल मिले अधिक.अब होगी कार्रवाई।।

Ad
To Top
-->