उधमसिंह नगर

नहीं टूट रहा है सांपों का तिलिस्म हो रहा है रेस्क्यू,

आबादी के बीच अजगर निकलने से हड़कंप मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू​ टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ा।

काशीपुर

काशीपुर में आज घनी आबादी के बीच अजगर सांप निकालने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया। तथा रामनगर रोड स्थित जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया्।

दरअसल काशीपुर में मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में आज सुबह स्थानीय लोगों ने पास ही में बह रहे गैबिया नाले के किनारे खड़ी झाड़ियों में एक लंबे अजगर को देखा। अजगर को देखते ही कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट तालीम अहमद को रामनगर से बुलवाया।

घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को वन विभाग की टीम के द्वारा काबू में किया जा सका। अजगर सांप को पकड़ने वाले तालीम ने बताया कि एक मादा अजगर सांप है जिसकी उम्र 20 साल है तथा लंबाई 17 फीट और वजन 80 किलो के लगभग है।
इसके अलावा हल्द्वानी वन प्रभाग सांप रेस्क्यू टीम ने गौलापार क्षेत्र के ग्राम से तीन सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।ग्रामीणो के घर से सांप रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम- कल्याणपुर से चंदू गोरा ने वन विभाग की टीम को सूचित किया कि उनके यहां एक कॉपर हेडेड ट्रेंकेट सर्प , घर के आंगन में है इसके अलावा प्रमोद पाठक ग्राम -किशनपुर पोंडियाल की सूचना के बाद उनके यहां से एक धामण सर्प ,

कथा किशन राम आर्यग्राम – धार किशनपुर गौलापार से फोन पर मिली सूचना के बाद एक बड़ा कोबरा सर्प सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसके बाद तीनों सांपों को टीम सदस्य द्वारा सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में दया किशन हरबोला क्यू.आर. टी. हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा किया गया।

Ad
To Top
-->