रामनगर
वन्य जीव सप्ताह के समापन पर बैलपड़ाव चौकी पुलिस व वन कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से वन परिसर चूनाखान में आयोजित कार्यशाला में वन्य जीव संरक्षण एवं उनके संवर्धन पर जोर दिया गया इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बैलपड़ाव संतोष पंत ने कहा कि वर्तमान समय में वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षा एक चुनौती बनती जा रही है जंगलों में मानवीय दखल के कारण यह स्थिति और विकट होती जा रही है आज जरूरत है प्राकृतिक के साथ तालमेल बनाए रखने की जिसके लिए हमें हर हाल में प्राकृतिक के साथ-साथ वन्य जीवो का भी संरक्षण करना होगा ।

कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी बी एस पौरी व एस आई मनोज यादव ने वन्यजीवों के संरक्षण संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं पर विचार विमर्श के साथ साथ इससे जुड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तथा वन विभाग के मध्य समन्वय स्थापित करना रहा। इस अवसर पर निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाने पर बल दिया गया जिससे पुलिस एवं वन विभाग के सयुंक्त योगदान से वनों,वन्यजीवों एवं आम जन मानस को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।इस अवसर पर वन दरोगा इंदरलाल,खिलाड़ी राम,बद्री दत्त भट्ट,ताराचौबे,दयाल राम,दिनेश मठपाल,मोहन सिंह मेहता,सोनी शर्मा,राकेश,आनंद बोरा,पूरन गोस्वामी,शंकर सती आदि उपस्थित रहे।संपूर्ण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।




