नैनीताल

लोगों के लिए मसीहा बनकर आते हैं चंद्रसेन कश्यप 1 दिन में आजाद किए 1 दर्जन से अधिक सांप

रामनगर
दो दिन में 1 दर्जन से अधिक साँप ग्रामीण व नगरीय आबादी क्षेत्रों के आवासों में से सर्पविशेषज्ञ” चन्द्रसेन कश्यप की की टीम के द्वारा सुरक्षित पकड़ कर घने जंगलों में आबादी से दूर छोड़ा गया है ।आज की महामारी के कारण उत्तपन्न हुई ऐसी गम्भीर परिस्थितियों में लोगो को साँपो से भी खतरा बन रहा हैं जिसके निवारण के लिए चन्द्रसेन कश्यप 24 घण्टे अपनी टीम के साथ समाज सेवा के कार्य में जुटे हैं रात आधी रात दूर-दराज के क्षेत्रों से भी साँप व गोय(मॉनिटर लिजार्ड), कब्र बिज्जू, सेही, नेवला, आदि जंगली जानवरो के आवासो में प्रवेश करने की सूचनाओ के प्रति तत्कालीन कार्यवाही की जा रही हैं।

दो दिनों में दिनेश प्रताप कानिया निवासी के घर से धामन साँप, गौरव कुमार कानिया ई. एस. टी. सी. से चेकर्ड कीलबैक स्नेक,मो० कल्लू लीची गार्डन चोरपानी से धामन साँप, आर०के०तिवारी सी०टी०आर० वार्डन रामनगर के निवास से धामन साँप, अशोक कुमार फारेस्ट कंपाउंड रामनगर से कोबरा साँप, अनुज गोयल नया गांव से धामन साँप, तसलीम अहमद पंचवटी कालोनी भवानीगंज के घर से धामन साँप, शंकरपुर सोसायटी से धामन साँप, दिवान सिंह बिष्ट विधायक कार्यालय शंकरपुर निकट से धामन साँप, अभिषेक ग्राम टेड़ा से अजगर साँप, अक्षय सत्यवाली गोजानि से कोबरा साँप, हेम चंद कालूसिद्ध के निवास से धामन साँप का जोड़ा, फायर स्टेशन रामनगर के सामने से कॉपर हेडेट कॉमन ट्रीनकेट स्नेक, सिंचाई संस्थान भरतपुरी के निकट आकाश कुमार के घर से फोरेस्टेन्स कैट स्नेक कुल: 15 साँपो को सुरक्षित पकड़कर तत्कालीन वन विभाग कोसी रेंज अधिकारी आनंद रावत के नेतृत्व में वन दरोगा बिरेन्द्र पाण्डेय की सहायता से उनकी उपस्थिति में घने जंगल मे आजाद किया गया, मोके पर बिक्की कश्यप, अर्जुन, अनुज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Ad
To Top