अल्मोड़ा

(लोकार्पण)लीजिए अब बागेश्वर में भी आंचल ब्रांड का दूध, मिलेगा हर पैकिंग में, नए प्लांट का हुआ लोकार्पण।

बागेश्वर –:

दुग्ध विकास मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कमेड़ी में 24 लाख 49 हजार की लागत से निर्मित ए-2 मिल्क ग्रोथ सेंटर दुग्ध पदार्थ निर्माण प्लांट का लोकार्पण किया।
इस दौरान श्री रावत ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जनपद में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनायें है जिसके लिए प्रदेश में 7000 डेयरी देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 03, 05 एवं 50 पशुओं के माध्यम से डेयरी खोल सकते है, जिससे के लगभग 35 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर के लिए पशुपालकों के लिए खुशी की बात है कि जनपद में दुग्ध प्लांट लगने से उन्हें लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जनपद बागेश्वर से दुग्ध अल्मोड़ा जाता था और अल्मोड़ा से पैकिंग करके पुनः बागेश्वर आता था अब इस समस्या से निजात मिलेगी, और दुग्ध पैकेजिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधायें कमेड़ी में उपलब्ध करायी गयी है, जिसके लिए सभी मशीनें एवं उपकरण दिये गये है, उन्होंने कहा कि बागेश्वर से प्रतिदिन 700 लीटर दुध उपार्जन होता है, इसके लिए उन्होंने पशुपालकों से और अधिक दुग्ध उपार्जन बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  यहां सरकार चली गांव की ओर बहुत सी जन समस्याओं का किया मौक़े पर ही समाधान।


श्री रावत ने कहा कि सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री अमृत ऑचल योजना के अन्तर्गत राज्य के आगनबाड़ी केन्द्रों में 01 लाख 42 हजार बच्चों को तथा प्राईमरी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में 07 लाख बच्चों को निःषुल्क ऑंचल दुध उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की आय दुगनी करने के लिए सरकार द्वारा प्रति लीटर पर 04 रूपये अतिरिक्त दिया जा रहा है जिसमें अब तक प्रदेश में 37 करोड़ रूपये पशुपालकों को निःशुल्क दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु आहार की समस्या को दूर करने के लिए हरिद्वार में 200 है0 जमीन पर सेवन घास उगा रहे है। जिसमें प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत अनुदान पर पशु आहार पशुपालक कों उपलब्ध करा रही है, तथा इस बार पशुपालकों को 30 हजार दुधारू पशु अन्य राज्यों से लाकर पशुपालकों को देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के पशु पालकों को 10 हजार कैन निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है। गंगा गाय महिला डेयरी योजना के अन्तर्गत जनपद के 12 पशुपालकों को 20-20 हजार रूपये के चैक अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये गये है तथा 02 डेयरी संचालकों को रिफ्रिजरेटर उपलब्ध कराये गये है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जनपद में मिल्क ग्रोथ सेंटर दुग्ध पदार्थ निर्माण प्लांट लगने से किसानों की आय दुगनी होगी तथा दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ उपलब्ध होगा। तथा बागेश्वर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो प्रवासी जनपद में आये है वे अपना व्यवसाय डेयरी के माध्यम से अपना रोजगार शुरू कर सकते है, जिससे कि उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी।

Ad Ad
To Top