अन्य

लॉटरी–: नहीं बिका टिकट तो रातों-रात हुआ यह आदमी करोड़पति, कोरोना काल में इनको हुआ फायदा ।

कोल्लम

शराफुद्दीन ए कोल्लम के शख्स सपने में भी उम्मीद नहीं थी की एक रुका हुआ लॉटरी का टिकट उसकी किस्मत को ही बदल देगा सोशल मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार एक लाटरी टिकट के लिए चिंतित युवक ने आखिर नहीं बिकने के कारण उसको घर पर ही रख लिया और यहां से उसकी जिंदगी में ऐसी पलटी खाई कि वह रातो रात करोड़पति हो गया उसकी निकली इस लाटरी ने जहां वह खुशी से फूला नहीं समाया वही उसके घर परिवार की किस्मत ही बदल गई ।

सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार ऐसा ही कुछ मामला केरल के कोल्लम में आया है, जहां एक लॉटरी टिकट विक्रेता की किस्मत बदल गई है और वह करोड़पति बन गया है। पिछले कई दिनों से दुकान पर टिकट बिक्री की आस जोह रह। लॉटरी विक्रेता
टिकट नहीं बिकने से परेशान था
कोल्लम के रहने वाले शराफुद्दीन ए नाम के शख्स की कुछ लॉटरी टिकट नहीं बिकीं, जिससे वह काफी परेशान थे,।

टिकट नहीं बिकने के बाद शराफुद्दीन ए ने टिकट को अपने पास ही रख लिया. इस टिकट ने उन्हें केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंबर पुरस्कार में 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता दिया।

शराफुद्दीन पहले सऊदी अरब में काम करते थे, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उन्हें वापस आना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कोल्लम में दुकान खोल लिया, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके हालात ज्यादा खराब हो गए. घर चलाने के लिए उन्होंने लॉटरी बेचने का काम शुरू कर दिया लेकिन इसमें भी उन्हें लाभ के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब इस लाटरी के खुलने के बाद वह करोड़पति बनकर मशहूर हो गए ।

Ad
To Top