बागेश्वर
कोरोना संक्रमण केेे दौरा डेंगू जैसी बीमारी न फैले इसके लिए अब तक 800 लीटर सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिडकाव किया जा चुका है वहीं लगभग 65 लीटर मैलथीन का भी छिडकाव किया गया है। साथ ही नगर पालिका बागेश्वर द्वारा समस्त वार्डो में वाहनों के अतिरिक्त 34 महिलाओं के माध्यम से भी डोर टू डोर कूडा संग्रहण का कार्य करते हुए लोंगो को स्वच्छता के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सेनेटाइजेशन हेतु रविवार को साप्ताहिक बंदी के दृष्टिगत विशेष कार्यक्रम चलाने के निर्देश दियें गयें हैं जिसके अनुरूप ही यह कार्यवाही की जा रही हैं। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव को रोकने एवं डेंगू जैसी बीमारी न फैले इसके लिए स्थानीय निकायों को लगातार अपने क्षेत्रान्तर्गत सेनेटाईजेशन आदि का कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें विभिन्न सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों, दुकानों, कार्यालयो व क्वारंटीन सेंटरों के साथ-साथ स्थानीय बस्तियों आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत सोडियम हाईपों क्लोराईड व ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिडकाव आदि का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने सेनेटाइजेशन के लिए रविवार को साप्ताहिक बंदी में विशेष कार्यक्रम चलाने के निर्देश दियें हैं ताकि जनपद में कोरोना के बढते प्रभाव को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकें एवं डेंगू जैसी बीमारी का जनपद में पदार्पण न हो सकें।