पानीपत
वैश्विक महामारी के दौर में आज जब इंसान एक दूसरे को प्लाज्मा दान कर उसकी जिंदगी बचाने को आगे आ रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ दूसरे की जिंदगी दांव पर लगाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए ऐसा ही एक मामला पानीपत में देखने को आया जहां शादी के महज 24 घंटे बाद ही नई नवेली दुल्हन ससुराल वालों को नशीला खाना खिलाकर चकमा देकर फरार हो गई इस घटना में सकते में आया परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।
घटना के बाद जब परिवार के लोगों की सहमति से पति अपने दोस्त को साथ लेकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा लेकिन ससुराल में दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की। मामले में दूल्हे के परिजनों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल शनिवार को पानीपत के किला बकरगढ़ गांव निवासी किसान संजय सिंह की शादी विजय नगर निवासी करिश्मा उर्फ बबली के साथ हुई थी। संजय का आरोप है कि उसने अंजलि के परिवार को 85000 नगद दिए जबकि 35000 की शॉपिंग अंजलि को कराई थी। शनिवार को एक स्थानीय मैरिज हॉल में शादी की रस्में संपन्न हुई तो दूल्हा पत्नी अंजलि को लेकर अपने घर आ गया।
लेकिन रविवार रात को ही अंजलि ने परिवार के लोगों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए। इसके बाद अंजली मौके का फायदा उठाकर गहने और अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गई। सोमवार को जब सभी की आंखें खुली तो इस साजिश का पता चला। परिवार ने बिचौलिए को फोन करके घटना के बारे में बताया तो पता चला कि लड़की अपने घर चली गई है।
जिसके बाद संजय अपने दोस्त परमिंदर के साथ अपनी ससुराल विजयनगर पत्नी अंजलि को लेने पहुंचा। लेकिन जैसे ही दोनों दोस्त ससुराल पहुंचे तो अंजलि के परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
पिटाई के बाद घर लौटे संजय और उसके दोस्त ने थाने में अंजलि और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संजय का कहना है कि अंजलि के साथ अन्य कई महिलाएं और पुरुष भी शामिल है जो सीधे साधे युवकों को शादी का झांसा देकर उनसे रुपए ऐठते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

