उत्तराखण्ड

(लालकुआं) विधानसभा क्षेत्र में होगा इन सड़कों का निर्माण, यह मार्ग हुए हैं स्वीकृत ।।

लालकुआं
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता को सुलभ एवं सुगम मार्ग उपलब्ध कराना है जिसके लिए सरकार ने रोड मैप तैयार कर सड़कों को और बेहतर करने का संकल्प लिया है इसी कड़ी में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भी सवा तीन करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबे मार्ग को स्वीकृत किया हैं जिस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा ।
श्री दुम्का ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 किलोमीटर नए मार्ग बनाए जाएंगे जिस पर सवा तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी यह धनराशि उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत करा दी गई है उन्होंने बताया कि हल्दूचौड़ के गंगापुर, पदमपुर देवलिया,बमेठा बंगर केशव,बमेठा बंगर खीमा के अलावा दक्षिण गौजाजाली तथा सुभाष नगर में उक्त मार्ग स्वीकृत कराए गए हैं विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समग्र विकास करने की है और जिस पर बेहद तेज गति से काम चल रहा है उन्होंने सवा 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है

Ad Ad
To Top