अन्य

लखीमपुर मैलानी के लिए होगा नया सवेरा टेनी दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी,

    लखनऊ

सांसद (लोकसभा) खीरीअजय मिश्रा ’टेनी’ द्वारा मैलानी जं0 स्टेशन पर, दिनांक 14 फरवरी 2020 को अपराह्न 02.00 बजे, लखीमपुर-मैलानी जं0 नव आमान परिवर्तित खण्ड का उद्घाघाटन फलक का अनावरण कर तथा इस आमान परिवर्तित खण्ड पर बड़ी लाइन की गाड़ियों के संचालन का शुभारम्भ, (उदघाटन विशेष गाड़ी) को हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। जिसके साथ ही लखीमपुर मैलानी के बीच रेल आवागमन एक लंबे समय के बाद पुनः बड़ी रेल लाइन द्वारा प्रारंभ हो जाएगा।

Ad
To Top