अन्य

लकड़ी तस्कर फरार वन कर्मियों ने पकड़ा वाहन, मिश्रित प्रजाति की थी लकड़ी।

सेमल यूकेलिप्टस हल्दु प्रजाति की लकड़ियों सहित वाहन पकड़ा वन विभाग ने की कार्रवाई
तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने पकड़ा वाहन।वाहन चालक फरार

लालकुंआ
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को मुखबिर से सूचना मिली की रात्रि में राजस्व क्षेत्र से काटी गयी बहुमूल्य लकड़ी की निकासी लकड़ी माफियाओ द्वारा की जा सकती है। जिस पर कार्रवाई करते हुए वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डौली रेंज की टीम ने रात्रि लगभग 01 बजे किच्छा बाईपास पर वन विभाग की टीम को एक ट्रैक्टर आते दिखाई दिया ,जिसको जांच हेतु रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड बड़ा कर वाहन को रुद्पुर की ओर भगा दिया गया। वन कर्मियों द्वारा वाहन का पीछा किया गया । पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।वाहन की जांच करने पर पकडे गए वाहन UK04 CA 1668 स्वराज 855 FE ट्रेक्टर संख्या द्वारा ट्राली में सेमल एवं यूकेलीप्टस की बहुमूल्य लकड़ी के भरे गिल्टे पाये गये । जिनकी अवैध रूप से निकासी की जा रही थी।

ट्रेक्टर ट्राली को विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुंआ वन परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया। तथा अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया ।वाहन में सेमल, हल्दू, एवं यूकेलीप्टस के कुल 38 गिलटे पाये गए हैं। जिसकी वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 1.50 लाख बताई जा रही है। वन क्षेत्रधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबरी में राजस्व क्षेत्र से उक्त लकड़ी की चोरी कर निकासी की बात पता चली थी प्रकरण की जांच चल रही है जांच उपरांत अवैध पातन/ अभिवहन में लिप्त लोगो को बख्शा नही जायेग। टीम में उपराजिक श्री मनोज जोशी , वन आरक्षी श्री कुलदीप पांडे ,श्री नित्यानंद भट्ट , श्री कैलाश भाकुनी, शाहिद बेग , श्री मनोहर जोशी एवम अन्य सा सामयिक वनकर्मी शामिल थे।

Ad
To Top