उधमसिंह नगर

रोष–: मोबाइल सिग्नल हो रहे हैं फेल, उपभोक्ता है परेशान।

किच्छा
क्षेत्र में इन दिनो आइडिया कमपनी के उपभोक्ताओं में खराब नेटवर्क को लेकर रोष बढता जा रहा है। उपभोक्तओं का आरोप है कि मोबाइल फोन पर बात करते समय बार बार कट होने और नेटवर्क डाटा न आने के कारण काफी परेशानियां हो रही है। उक्त मामले में आइडिया उपभोक्ता नवी अहमद मंसूरी का कहना है कि पिछले कुछ दिनो से आइडिया नेटवर्क में दिक्कत आ रही है जिसके चलते मोबाइल पर बात करते हुए कट हो जाता है जबकि उपभोक्ता के पैसे भी काट लिये जाते है। बार बार प्रयास करने के बाद भी कॉल नही मिल पा रही है। इसके अलावा डाटा यूज करने में भी रूकावट हो रही है जिससे आवश्यक काम नही हो पा रहे है। उनका कहना है कि जंहा आजकल बच्चों की शिक्षा ऑनलाइन चल रही है वंही डाटा न आने के कारण बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। उन्होने कहा कि कम्पनी ग्राहकों को संतुष्ट नही कर पा रही है, लोगों को तमाम परेशानिया हो रही है जिसके कारण आइडिया उपभोक्ता अन्य कम्पनी की सेवा लेने का मन बना रहे है। उन्होने कम्पनी से बेहतर सेवा जल्द उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

Ad
To Top