बरेली
यात्रियों को अगले 1 माह तक रेल यात्रा में परेशानी कम होने को नहीं है।
रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण 16 दिसम्बर, 2019 से 03 फरवरी, 2020 तक निम्न प्रकार से गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया था उसको अब रेल प्रशासन ने आगे बढ़ा दिया है जिस कारण निम्नलिखित गाड़ियों को उनके आगे अंकित तिथियों तक बढ़ाया जा रहा है:-
पूर्ण निरस्तीकरण-
- 15033 हरिद्वार-रामनगर का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- 15034 रामनगर-हरिद्वार का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- 05306 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- 05305 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- 14616 अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
- 14615 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया जा रहा है।
मार्ग परिवर्तन- 01 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 तक
- पटना से प्रस्थान करने वाली 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 01 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 (सोमवार को छोड़कर) तक अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टुण्डला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते जायेगी।
- कोटा से प्रस्थान करने वाली 13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 01 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 (शनिवार को छोड़कर) तक अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-मथुरा-आगरा-टुण्डला-कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर के रास्ते जायेगी।