दिल्ली
कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए अब केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसले के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए श्रमिक रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में श्रमिकों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी ।
गृह मंत्रालय ने भारी तादात में इन श्रमिकों की घर वापसी के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिनमें कई तरह की छूट दी गई थी।अब रेल मंत्रालय जल्द इस पर अमल करते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।