बरेली
रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबध्ंाक दिनेश कुमार सिंह सहित निर्माण संगठन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नव आमान परिवर्तित पीलीभीत-बीसलपुर (37.20 किमी) रेल खंड का प्रथम दिवस 10 फरवरी, 2020 को पीलीभीत-भोपतपुर (19.00 किमी) का गहन निरीक्षण किया।
विदित हो कि पीलीभीत-शाहजहाँपुर (83 किमी) रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति वर्ष 2017-18 में रु. 426.74 करोड़ की अनुमानित लागत से प्रदान की गई थी। तद्नुसार पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड के आमान परिवर्तन करने के उद्देश्य से 30 मई, 2018 से इस रेल खंड पर मीटर गेज रेल गाड़ियों को संचलन बंद कर दिया गया था।
इस आमान परिवर्तन परियोजना के प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने पीलभीत से भोपतपुर के मार्गवर्ती सभी बडे़ एवं छोटे पुलों, समपारों, कर्वों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों आदि का सूक्ष्म निरीक्षण मोटर ट्राॅली के माध्यम से किया।
11 फरवरी, 2020 को भोपतपुर-बीसलपुर (18.20 किमी) करेंगे तथा इसी दिवस बीसलपुर-पीलीभीत रेल खंड पर 15.15 से 15.45 बजे के मध्य स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
मंडल रेल प्रबध्ंाक श्री सिंह ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान उक्त नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेल पथ के निकट न जायंे और न ही अपने मवेशिओं को जाने दें।