अन्य

रेलवे ब्रेकिंग–:NER इज्जतनगर मंडल के लिए कामधेनु गाय बन रहा है हल्दी रेलवे स्टेशन, सिडकुल से रेल आय में हो रही है भारी बढ़ोतरी ।

इज्जतनगर
विजन एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के लिए हल्दी रेलवे स्टेशन कामधेनु गाय बनता जा रहा है


मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम लगातार सार्थक प्रयास कर रही है जिसका नतीजा है कि बीते रोज एक रेल एनएमजी द्वारा 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से खडगपुर मंडल के संकरेल गुड्स टर्मिनल, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए भेजा गया। इससे इज्जतनगर मंडल को रु. 12,60,289 के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके अलावा आज एक बीसीएन रेक में 1326 टन चीनी का लदान कर बहेड़ी रेलवे स्टेशन से हावड़ा मंडल के दानकुनी जंक्शन (पंश्चिम बंगाल) के लिए भेजा गया। इज्जतनगर मंडल को रु. 21,56,326 के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

इसी प्रकार आज ही अन्य एक बीसीएन रेक में 2670 टन चावल का लदान कर रुद्रपुर सिटरी रेलवे स्टेशन से लखनऊ मंडल के शिवपुर रेलवे स्टेशन भेजने पर रेल प्रशासन को रु. 19,98,402 के राजस्व की प्राप्ति हुई।

Ad
To Top